गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India
Written By
Last Updated : रविवार, 23 दिसंबर 2018 (18:51 IST)

एयर इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायत, ओटीपी में गो एयर अव्वल

एयर इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायत, ओटीपी में गो एयर अव्वल - Air India
नई दिल्ली। हवाई यात्रियों को नवंबर में सबसे ज्यादा शिकायत सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया से रही, वहीं देश के 4 बड़े हवाई अड्डों से समय पर उड़ान भरने (ओटीपी) के मामले में गो एयर सबसे आगे रही।
 
 
नागर विमानन महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में एयरलाइंस के खिलाफ कुल 786 यानी प्रति 1 लाख यात्री 6.7 शिकायतें आईं। इनमें एयर इंडिया के खिलाफ प्रति 1 लाख यात्री सर्वाधिक 17 शिकायतें मिलीं। जेट एयरवेज और जेट लाइट का औसत प्रति 1 लाख यात्री 14 शिकायतों का रहा।
 
इनके बाद प्रति 1 लाख यात्री 5 शिकायत के साथ इंडिगो, 4 शिकायत के साथ ट्रूजेट, 2-2 शिकायत के साथ एयर एशिया, गो एयर और विस्तारा तथा 1 शिकायत के साथ स्पाइसजेट का स्थान रहा।

यात्रियों की सबसे ज्यादा 31.8 प्रतिशत शिकायत उड़ान संबंधी समस्याओं को लेकर तथा 31 प्रतिशत ग्राहक सेवा को लेकर रही। 23.9 प्रतिशत शिकायतें बैगेज और 4.6 फीसदी कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर रही हैं।
ये भी पढ़ें
आईना 2018 : इस साल कई बदलावों से गुजरी बायोमीट्रिक पहचान आधार की राह