एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों में आज से मांसाहारी भोजन पर लगाई रोक
नई दिल्ली। केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि लागत कम करने, अपव्यय घटाने, सेवा में सुधार लाने और भोजन पहचानने में गड़बड़ी होने की किसी भी संभावना से बचने के लिए एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में मांसाहारी भोजन बंद कर दिया गया है।
लोकसभा में आर पार्थिपन के प्रश्न के लिखित उत्तर में सिन्हा ने यह जानकारी दी, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ऐसा करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
सिन्हा ने कहा, लागत कम करने, अपव्यय घटाने, सेवा में सुधार लाने और भोजन पहचानने में गड़बड़ी होने की किसी भी संभावना से बचने के लिए एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में मांसाहारी भोजन 20 जून, 2017 से बंद कर दिया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी ऐसा करने की कोई योजना है तो मंत्री ने कहा, जी नहीं।