• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air india piolets suspended
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (20:52 IST)

तेजी से उतरा एयर इंडिया का विमान, दो पायलट निलंबित

तेजी से उतरा एयर इंडिया का विमान, दो पायलट निलंबित - air india piolets suspended
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने 20 अक्टूबर को हांगकांग जा रही उड़ान को तेजी से नीचे उतारने के मामले में दो पायलटों को निलंबित कर दिया। 
 
नई दिल्ली से उड़ान भरने वाले बोइंग 787-8 विमान के हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय यह घटना हुई थी। इस विमान में चालक दल के दस सदस्यों सहित 207 लोग सवार थे। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना के दिन ही दो पायलटों के निलंबित कर दिया गया।
 
हांगकांग के परिवहन एवं आवासीय ब्यूरो द्वारा तैयार प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान तेजी से नीचे की ओर उतरा। इससे जमीनी चेतावनी प्रणाली सतर्क हो गई। तेजी से उतरते समय विमान सामान्य उड़ान पथ से भी हट गया था।
 
बहरहाल, हांगकांग का हवाई दुर्घटना जांच प्राधिकरण इस गंभीर घटना की जांच कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गिरिराज सिंह- अयोध्या में राम मंदिर तो बनकर रहेगा, कोई कुछ भी कहे...