गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jay shri ram chant before giving food in mumbai
Last Updated : बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (14:04 IST)

मुंबई में शख्‍स पर लगा खाने के बदले जय श्री राम का नारा लगवाने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

muslim woman
महाराष्‍ट्र के मुंबई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मुस्लिम महिला से जय श्री राम नारा लगाने के बदले खाना ले जाने को बोल रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। वहीं, मुंबई की भोईवाड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
क्‍या है शख्‍स पर आरोप : दरअसल, यह वीडियो मुंबई के टाटा हॉस्पिटल के बाहर का बताया जा रहा है, जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स लोगों को खाना बांटते हुए नजर आ रहा है। खाना बांटने वाले शख्स पर आरोप है कि वह खाना बांटते के समय लोगों को जय श्री राम का नारा लगाने को कह रहा है। वीडियो में एक हिजाब पहनी महिला इस बात का विरोध कर रही है कि उसे नारे लगाने के लिए कहा गया और उसने नारे नहीं लगाए तो भगा दिया गया। साथ ही खाना नहीं दिया गया।

कितनी सचाई है आरोप में : स्थानीय लोगों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने वीडियो बनाना शरू कर दिया और कई लोगों से उनका रिएक्शन लिया। वीडियो में शख्स की नारे लगाने वाली बात को कुछ लोग सही तो कुछ इसे गलत बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि कि खाना बांटने के नाम पर ऐसे नारे लगवाना गलत है। ये भेदभाव है और आप दूसरे धर्म के व्यक्ति पर उसे थोप नहीं सकते हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच : वायरल हो रहे सोशल मीडिया वीडियो पर महिला की आपत्ति पर वीडियो बनाने वाले शख्स उससे कह रहा है कि अगर आप नारे नहीं लगा सकती तो खाना भी मत लो। वीडियो में खान बांट रहा शख्स खुद मान रहा है कि वो नारे लगाकर लोगो को खाना बांट रहा है इसमें कुछ गलत नहीं है। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद भोईवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी में उर्दू पढ़ाने जा रहे कारी से जय श्री राम न बोलने पर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। शिकायतकर्ता आलमगीर का आरोप था कि पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी में 16वें फ्लोर पर वह उर्दू पढ़ाने के लिए जाते हैं. ऐसे में एक जब वह लिफ्ट से 16वें फ्लोर पर जा रहे थे तो एक शख्स ने आलमगीर से सोसायटी में आने का कारण पूछा और जबरन जय श्री राम बोलने के लिए कहा, उन्होंने जय श्री राम नहीं बोला तो उसे लिफ्ट से निकाल दिया गया।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
बेटी सना से परहेज नहीं, पिता नवाब मलिक का प्रचार नहीं करेगी भाजपा