मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jaya Kishori Dior Bag Controversy
Last Updated : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (16:14 IST)

क्‍यों मचा है जया किशोरी के बैग पर इतना बवाल, क्‍या वो चमड़े का है, क्‍या सफाई दी जया किशोरी ने?

क्‍यों मचा है जया किशोरी के बैग पर इतना बवाल, क्‍या वो चमड़े का है, क्‍या सफाई दी जया किशोरी ने? - Jaya Kishori Dior Bag Controversy
29 साल की कथावाचक जया किशोरी साधारण जीवनशैली जीने के बारे में मुखर रही हैं। लेकिन हाल ही में डिजाइनर हैंडबैग के साथ उनका वीडियो वायरल होने के बाद वे सोशल मीडिया के गुस्‍से का शिकार हो गई हैं।
हैंडबैग के साथ उनकी तस्वीर पोस्ट कर दावा किया गया कि जया किशोरी को 2 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का डिजाइनर हैंडबैग ले जाते हुए देखा गया।
क्‍या चमड़े का है बैग : जया किशोरी सादा जीवन की वकालत करती हैं। लेकिन अब वे लग्जरी हैंडबैग के इस्तेमाल को लेकर नेटिजन्स के निशाने पर आ गई हैं और उन्हें आलोचनाओं को सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने यहां तक दावा किया कि जया किशोरी के पास जो हैंडबैग देखा गया, वह चमड़े का बना है। यूजर्स ने दावा किया कि जया किशोरी ने खुद हवाई अड्डे पर अपना यह वीडियो पोस्ट किया था, लेकिन आलोचना के बाद इसे हटा दिया।

क्‍या कहा जया किशोरी ने : जया किशोरी ने इस मामले में अपनी सफाई दी है। मंगलवार को कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा— कोई भी ब्रांड देखकर उसका इस्तेमाल नहीं करता। आप कहीं जाते हैं और अगर आपको कुछ पसंद आता है तो आप उसे खरीद लेते हैं। मेरे कुछ सिद्धांत हैं, जिनमें से एक यह है कि मैं चमड़े का इस्तेमाल नहीं करती, मैंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया। लेकिन अगर मुझे कुछ पसंद आता है और मैं उसे खरीद सकती हूं तो मैं उसे खरीद लेती हूं।

वो कस्‍टमाइज्‍ड बैग है : उन्‍होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि वो एक कस्‍टमाइज्‍ड बैग है, जिसे मैंने बनवाया है, उस पर मेरा नाम है। उसमें चमडा नहीं है। लेकिन मैंने कथा में कभी नहीं कहा कि सब मोह माया है, पैसा मत कमाओ और सब त्‍याग दो। मैं कोई साधू संत नहीं हूं या कोई वैराग्‍य नहीं लिया है मैंने। और न मैं किसी को ऐसा करने के लिए कहती हूं। मैं एक नॉर्मल लडकी हूं और नॉर्मल लाइफ जीती हूं। सभी लोग कमाए खाए, अपने परिवार को अच्‍छा जीवन दे।

क्या है पूरा विवाद : (Jaya Kishori Dior Bag Controversy) पहले बात करते हैं पूरे विवाद की। जया किशोरी को लेकर सोशल मीडिया पर तब विवाद खड़ा हो गया जब उन्हें डिओर के लग्जरी बैग के साथ देखा गया। डिओर की वेबसाइट के अनुसार यह बैग कॉटन और बछड़े की चमड़ी से बना है। एक सोशल मीडिया यूजर ने X पर लिखा— आध्यात्मिक उपदेशक जया किशोरी ने अपना वीडियो हटा दिया, जिसमें वह 210000 का डिओर बैग कैरी कर रही थीं। वैसे, वह भौतिकवाद-विरोधी उपदेश देती हैं और खुद को भगवान कृष्ण की भक्त कहती हैं। उनके हाथ में जो बैग था उसे डिओर बछड़े की चमड़ी से बनाता है।

यूजर्स कह रहे हैं कि भक्‍तों को आध्यात्मिक वक्ताओं की जांच-पड़ताल करनी चाहिए और केवल सच्चे वक्ताओं को ही चुनना चाहिए। अगर कोई शख़्स उस चीज को खुद फॉलो नहीं करता, जो अपने प्रवचन में कहता तो वह खुद सच्चा इंसान नहीं है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने जया किशोरी के बैग (Jaya Kishori Bag) के अलावा दूसरी लग्जरी चीजों, जैसे उनके महंगे कपड़े, रोलेक्स की घड़ी पर भी सवाल उठाया। हालांकि, कई यूजर्स जया किशोरी का समर्थन भी कर रहे हैं। कुछ ने कहा कि वह एक कथावाचक हैं, संन्यासी नहीं।
Edited by Navin Rangiyal