गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu Kashmir Assembly Election BJP new List
Last Updated : सोमवार, 26 अगस्त 2024 (14:07 IST)

JK Assembly Election BJP LIST: बीजेपी की नई लिस्ट जारी, घोषित किए 15 नए उम्मीदवार

jammu kashmir election date
Jammu Kashmir Assembly Election: दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सोमवार को बीजेपी महासचिव तरुण चुग और जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है। बीजेपी में जम्मू-कश्मीर में उम्मीदवारों की अपनी पहली संशोधित लिस्ट जारी की है। पहली सूची में केवल पहले चरण के 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। संशोधन के बाद ये पहली सूची मानी जाएगी।

90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले फेज में 24 सीटें हैं। पहले फेज के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है।
बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल नहीं था। पार्टी ने जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना को भी अपनी पहली लिस्ट में जगह नहीं दी थी। सोमवार को सुबह बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। कुछ देर बार उस सूची को वापस ले लिया गया और अब नई संशोधित सूची जारी की गई है।

बीजेपी ने जारी की संशोधित लिस्ट : बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली संशोधित सूची जारी की है। इस सूची में केवल पहले चरण के 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। यह संशोधन करने के बाद जारी की गई पहली सूची मानी जाएगी। इस सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल किया गया है, उन्हें बीजेपी ने उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। पार्टी द्वारा किए गए इस संशोधन के पीछे का उद्देश्य संभवतः उम्मीदवारों के चयन में और अधिक सावधानी बरतने का प्रयास रहा है, ताकि चुनावी सफलता सुनिश्चित की जा सके।

पहले जारी की थी 44 प्रत्याशियों की सूची : भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में प्रथम चरण के मतदान वाली 15 सीटों पर, दूसरे चरण के मतदान वाले 10 सीटों पर और तीसरे चरण में वोटिंग वाले 19 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के कारण कई पुरानी सीटें समाप्त हो गई हैं और पार्टी को नए समीकरण के हिसाब से उम्मीदवारों का चयन करना पड़ा है।

4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे : 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सितंबर को 24 सीटों पर होगी। पहले फेज के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है ऐसे में आज जम्मू-कश्मीर पर बीजेपी की पहली लिस्ट आ सकती है। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को है, उस दिन 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग एक अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

2014 में हुए थे चुनाव : इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब यह राज्य केंद्र शासित प्रदेश नहीं था। उस चुनाव में पीडीपी ने 28 सीटें, भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटें, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 सीटें और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं। बाद में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और भाजपा ने मिलकर सरकार बनाई थी।

दिलचस्प होगा मुकाबला : इस बार जम्मू कश्मीर के चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। एक तरफ जहां बीजेपी अकेले सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी भी फिलहाल अकेले ही मैदान में है जबकि इस बार पहली बार आम आदमी पार्टी भी जम्मू कश्मीर चुनाव में किस्मत आजमा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
एसपीयू रजिस्ट्रार डॉ. रावत को चेंजमेकर्स अवार्ड 2024