गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SPU Registrar Dr. Rawat awarded Changemakers Award 2024
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अगस्त 2024 (14:46 IST)

एसपीयू रजिस्ट्रार डॉ. रावत को चेंजमेकर्स अवार्ड 2024

एसपीयू रजिस्ट्रार डॉ. रावत को चेंजमेकर्स अवार्ड 2024 - SPU Registrar Dr. Rawat awarded Changemakers Award 2024
Prof. Ramesh Kumar Rawat honored: प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत, रजिस्ट्रार, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक को 22 अगस्त, 2024 को दिल्ली में सोशल चेंजमेकर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। रावत को यह पुरस्कार सीएसआर और ईएसजी में उनके उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व की मान्यता के लिए और सामाजिक परिवर्तन लाने के साथ-साथ महत्वपूर्ण रूप से सशक्त समुदायों के लिए सीएसआर में उल्लेखनीय प्रयासों और अभिनव दृष्टिकोण के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए दिया गया है।
 
इंडिया सीएसआर ने प्रो. रावत के समर्पण और कड़ी मेहनत को स्वीकार किया, जो इस क्षेत्र में दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करता है। यह पुरस्कार 22 अगस्त 14वें भारत सीएसआर लीडरशिप समिट 2024 के दौरान प्रदान किया गया। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय - सिनर्जाइज़िंग सीएसआर : सशक्त समुदाय - नवाचार, समावेशिता और प्रभाव सीएसआर क्षेत्र के भीतर सार्थक संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
 
सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक के अध्यक्ष हेमंत, कुलपति प्रो. (डॉ.) हरदेव सिंह यादव, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. जसवंत सोखी, प्रबंधन सदस्य मुकेश गोयल, सिद्धार्थ गोयल, चमन गोयल, बीओएसएसई, सिक्किम के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप अग्रवाल, एक्वाप्रूफ के एमडी, प्रोफेसर (डॉ.) बीएल महेश्वरी, देश के प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी समेत अन्य प्रबुद्धजनों ने प्रो. रावत को बधाई दी।