शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Harish Salve to appear for Vinesh Phogats Silver lining moment
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (01:44 IST)

क्या हरीश साल्वे दिलवा पाएंगे विनेश को रजत, सुनवाई कल फैसला जल्द

क्या हरीश साल्वे दिलवा पाएंगे विनेश को रजत, सुनवाई कल फैसला जल्द - Harish Salve to appear for Vinesh Phogats Silver lining moment
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने खेल पंचाट में अपील की सुनवाई शुक्रवार को होगी। सूत्रों के मुताबिक भारत के जाने माने वकील हरीश साल्वे विनेश फोगाट के वकील रहेंगे और फैसला भी कल ही आने की उम्मीद है।

 विनेश ने ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक की महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को खेल पंचाट (कैस) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए।

भारतीय दल में शामिल भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की।

सूत्र ने कहा, ‘‘हां हमें इस बारे में पता चला है। यह उनकी टीम द्वारा किया गया है।’’

ओलंपिक खेलों के दौरान या उद्घाटन समारोह से पहले 10 दिनों की अवधि के दौरान उत्पन्न होने वाले किसी भी विवाद के मध्यस्थता द्वारा समाधान के लिए यहां खेल पंचाट के एक तदर्थ विभाग को स्थापित किया गया है।

इस मामले की सुनवाई गुरुवार सुबह होगी। सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज ने फाइनल में उनकी जगह ली है।

 नियमों को पूर्व निरीक्षण में बदला नहीं जा सकता: यूडब्ल्यूडब्ल्यू अध्यक्ष लालोविच

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के अध्यक्ष नेनाद लालोविच ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष पीटी उषा को स्पष्ट रूप से बताया कि पहलवान विनेश फोगाट के मामले में मौजूदा वजन मापने के नियम को पूर्व निरीक्षण में बदला नहीं जा सकता।

उन्होंने विनेश के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा कि वह जिस उथल-पुथल से गुजर रही हैं, उसके लिए उनके साथ सहानुभूति है।

इस नियम के कारण विनेश फोगट को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराया गया था।

यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, ‘‘आईओए के इस सुझाव पर कि जिस दिन एथलीट ने वजन मापने की जरूरतों को पूरा किया है, उस दिन से पहलवान के परिणामों को अयोग्य नहीं ठहराया जाना चाहिए। यूडब्ल्यूडब्ल्यू अध्यक्ष ने सहानुभूति व्यक्त की। यूडब्ल्यूडब्ल्यू उचित मंच पर सुझाव पर चर्चा भी करेगा, लेकिन इसे पूर्वव्यापी रूप से नहीं किया जा सकता है। ’’
ये भी पढ़ें
89 मीटर पर भी गोल्ड नहीं जीत पाए नीरज, करना पड़ा सिल्वर से संतोष