गुरुवार, 8 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Aman Sehrawat gets the taste of his own bitter medicine in Semifinal
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (22:48 IST)

अमन सेमीफाइनल हारे अब पुरुष पहलवान कांस्य पदक के सहारे

कुश्ती: अमन सहरावत सेमीफाइनल में री हिगुची से हारे

अमन सेमीफाइनल हारे अब पुरुष पहलवान कांस्य पदक के सहारे - Aman Sehrawat gets the taste of his own bitter medicine in Semifinal
भारतीय पहलवान अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक कुश्ती प्रतियोगिता में गुरुवार को पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में जापान के री हिगुची से हार का सामना करना पड़ा। अब रेपेचेज प्रतियोगिता में अमन कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगे।

आज यहां खेले गये मुकाबले में जापानी पहलवान री हिगुची ने अमन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हराया। अमन को जापानी पहलवान ने हाथों सिर्फ 1 मिनट 14 सेकंड में पराजित कर दिया।

इससे पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमन ने अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच थे। एशियाई चैंपियनशिप विजेता अमन ने बाउट के दूसरे दौर में पहले अल्बानियाई विश्व चैंपियन अबकारोव को पछाड़ दिया। घड़ी में 2:04 समय शेष रहते हुए उन्होंने नौ अंक बनाए।
सबसे पहले, अमन ने राउंड ऑफ 16 में पूर्व यूरोपीय चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता नॉर्थ मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव के खिलाफ 10-0 से जीत हासिल की थी।अमन ने दूसरे पीरियड में दो मिनट पहले ही तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अपना पहला मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।