बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu blast case, DGP Dilbagh termed the incident as terrorist attack
Written By
Last Modified: रविवार, 27 जून 2021 (16:21 IST)

जम्मू विस्फोट मामला : DGP दिलबाग ने घटना को आतंकी हमला करार दिया

Jammu
जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने रविवार को जम्मू हवाईअड्डे पर वायुसेना के अधिकार क्षेत्र वाले हिस्से में हुए 2 धमाकों को आतंकवादी हमला करार दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस, वायुसेना और अन्य एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं।

हवाईअड्डे पर वायुसेना के अधिकार क्षेत्र वाले हिस्से में बीती रात एक बजकर 40 मिनट पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन गिरे जिससे छह मिनट के अंतराल पर दो धमाके हुए जिनमें वायुसेना के दो कर्मी घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि शहर के सतवारी क्षेत्र में पहले विस्फोट से हवाई प्रतिष्ठान के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत ढह गई। इस स्थान की देखरेख का जिम्मा वायुसेना उठाती है और दूसरा विस्फोट छह मिनट बाद जमीन पर हुआ।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
रक्षामंत्री राजनाथ का लद्दाख दौरा शुरू, सैन्य तैयारियों का लेंगे जायजा