• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. blast at Jammu airport
Written By
Last Updated : रविवार, 27 जून 2021 (08:21 IST)

बड़ी खबर, जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में धमाका

बड़ी खबर, जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में धमाका - blast at Jammu airport
जम्मू। जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। धमाके के बाद बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम मौके पहुंची। 
 
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि, आज जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल इलाके में धमाके की आवाज सुनाई दी। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
 
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट देर रात करीब सवा दो बजे हुए। पहले विस्फोट के कारण एक इमारत की छत ढह गई और दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली थी।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को कुछ ही मिनटों में सील कर दिया। वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 
ये भी पढ़ें
Weather Update : दिल्ली-एनसीआर का बढ़ा इंतजार, अब जुलाई में ही दस्तक देगा मानसून