मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. israeli embassy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 जून 2021 (23:11 IST)

इसराइली दूतावास के बाहर विस्फोट प्लांट करने वालों की तस्वीर, सूचना देने वाले को NIA देगी 10 लाख का इनाम

इसराइली दूतावास के पास विस्फोट मामला: NIA 2 लोगों की पहचान करने वाले को इनाम देगी | israeli embassy
नई दिल्ली। इसराइली दूतावास के पास इस साल की शुरुआत में हुए विस्फोट के मामले में एनआईए ने मंगलवार को उन 2 लोगों की पहचान या गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया जिन्होंने विस्फोटक रखे थे। दूतावास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इनकी तस्वीर कैद हो गई थी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

 
प्रवक्ता ने कहा कि नई दिल्ली में इसराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट के मामले में एजेंसी सीसीटीवी में दिखाई दिए 2 लोगों की शिनाख्त करने के संबंध में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी में सहायता करने वाली किसी भी जानकारी के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 10 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
 
दिल्ली स्थित इसराइली दूतावास के पास 29 जनवरी की शाम को कम तीव्रता वाला आईआईडी विस्फोट हुआ था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। बाद में 2 फरवरी को इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी। (भाषा)