मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Toxic Gas, Gas Explosion in China, Chemical
Written By
Last Updated : रविवार, 13 जून 2021 (13:33 IST)

चीन में गैस पाइपलाइन में विस्फोट से 11 लोगों की मौत, 37 घायल, कई घर हुए जमींदोज

चीन में गैस पाइपलाइन में विस्फोट से 11 लोगों की मौत, 37 घायल, कई घर हुए जमींदोज - Toxic Gas, Gas Explosion in China, Chemical
चीन में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां हुबेई प्रांत के शियान शहर में रविवार सुबह गैस पाइप फटने के बाद 11 लोगों की मौत हो गई है और 37 लोग घायल हुए हैं। आधिकारिक मीडिया के मुताबिक कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

यह विस्फोट झांगवान जिले के एक स्थानीय समुदायिक इलाके में सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर हुआ। सरकारी चैनल ‘सीजीटीएन-टीवी’ ने खबर दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो फुटेज में कई घर जमींदोज दिखे और बड़े पैमाने पर मलबा हटाया जा रहा है।

हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने खबर दी कि विस्फोट शियान के यान्हु बाजार में हुआ है, जहां कई लोग नाश्ता कर रहे थे या बाजार में सब्जी खरीद रहे थे। शहर के नगरपालिका कार्यालय ने घटना के बाद शुरू में कहा था कि कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। इसके साथ ही घटना के पीछे का कारण भी नहीं पता है। इसके लिए जांच शुरू कर दी गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। लोगों की मौत मलबे में दबने के कारण हुई है।

इससे एक दिन पहले चीन के गुइझोऊ प्रांत में केमिकल कंपनी में जहरीली गैस की चपेट में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह बीमार पड़ गए। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि प्रांतीय राजधानी गुइयांग में पुलिस को तड़के सूचना मिली कि एक केमिकल कंपनी के पास कुछ लोग बेहोश पड़े हैं।


इस मामले में प्राथमिक जांच में पता चला कि एक वैन से मिथाइल फॉर्मेट लीक हो गया। ये हादसा तब हुआ, जब कंपनी के कर्मचारी वैन में से रसायन उतार रहे थे। गाड़ी पर हुबेई प्रांत की लाइसेंस प्लेट भी लगी हुई थी। आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, वहीं तीन घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने इस मामले में कहा कि आगे की जांच की जा रही है, ताकि गैस लीक की अन्य वजहों का पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें
फोन टैपिंग पर राजस्थान की सियासत में बवाल, कांग्रेस विधायक ने लगाया गंभीर आरोप