1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. blast near Hafiz saeed house in Pakistan
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 जून 2021 (13:32 IST)

कुख्यात आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर विस्फोट, 15 घायल

नई दिल्ली। जमात उद दावा के प्रमुख और इंडिया के मोस्ट वांटेड पाकिस्तान में रह रहे कुख्यात आतंकवादी हाफिज मोहम्मद सईद के घर के बाहर बुधवार को हुए धमाके में 15 लोग घायल हो गए, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। 
 
विस्फोट सईद लाहौर के जोहार टाउन स्थित घर के बाहर हुआ है। बताया जा रहा है कि विस्फोट घर के बाहर गैस पाइपलाइन में हुआ। इस धमाके में आसपास के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घायलों को जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, पंजाब के सीएम ने पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है। 
 
घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। जिस समय यह धमाका हुआ उस समय हाफिद सईद अपने घर में नहीं था।