जम्मू-कश्मीर में बर्फीले तूफान में फंसे सेना के 4 जवान, सर्च ऑपरेशन जारी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में बर्फीले तूफान ने सेना के जवानों को अपनी चपेट में ले लिया। बर्फीले तूफान की चपेट में आने से सेना के 4 जवान लापता बताए जा रहे हैं जबकि बाकी जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया है। लापता जवानों को बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इसके साथ ही प्रशिक्षित जवानों को भी लगाया गया। हेलीकॉप्टर की भी सहायता ली गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है। हाल के दिनों में कश्मीर में बर्फीले तूफान की सेना के जवानों के चपेट में आने की यह तीसरी घटना है।
इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में 18 और 30 नवंबर को आए तूफान की चपेट में 6 जवान शहीद हो गए थे। (File photo)