रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter with Naxalite
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Modified: शनिवार, 24 अगस्त 2019 (15:19 IST)

सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 5 नक्‍सली ढेर, 2 जवान घायल

सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 5 नक्‍सली ढेर, 2 जवान घायल - Encounter with Naxalite
सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। अबूझमाड़ के जंगलों में आज हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ सर्च ऑपरेशन के समय हुई। इस दौरान 2 जवान भी घायल हुए हैं।

खबरों के मुताबिक, राज्‍य के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगलों में जब सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 5 नक्सली मारे गए। इस दौरान 2 जवान भी घायल हो गए। भारी गोलाबारी के बीच कुछ अन्य नक्सली भागने में कामयाब हो गए।

सुरक्षाबलों ने हाईअलर्ट घोषित कर इलाके को घेर लिया है। सुरक्षाबलों को मदद के लिए और सहायता भेजी जा रही है। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बड़े अस्पताल में भेज दिया गया है। उल्‍लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों का ऑपरेशन लगातार चल रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले भी 3 अगस्‍त को राजनांदगांव जिले में सुरक्षाकर्मियों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था और उनके पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सलरोधी अभियान पर इलाके में निकली थी, तभी यह मुठभेड़ हुई थी।
ये भी पढ़ें
2003 में दिग्विजय सरकार को उखाड़ फेंकने में अरुण जेटली का था अहम रोल!