सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jammu kashmir terrorists killed one person after abducted in tral
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (14:15 IST)

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों ने 2 लोगों का किया अपहरण, एक को गोली मारी

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों ने 2 लोगों का किया अपहरण, एक को गोली मारी - jammu kashmir terrorists killed one person after abducted in tral
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटाए (Article 370) जाने के बाद पहली आतंकी घटना हुई है। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने दो व्यक्तियों को अगवा कर एक की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही घाटी में हड़कंप मच गया। इसके बाद सर्च अभियान चलाया गया।
 
जम्मू पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक घटना सोमवार शाम करीब 7.30 बजे की है। पुलवामा जिले के त्राल में वनक्षेत्र से राजौरी जिला निवासी अब्दुल कदीर कोहली और श्रीनगर के खोनमोह निवासी मंजूर अहमद को अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया।
इसके बाद उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान वनक्षेत्र में ही कदीर कोहली की लाश बरामद हुई। कदीर कोहली को गोली मारी गई जबकि दूसरे अगवा व्यक्ति मंजूर अहमद की तलाश की जा रही है।
 
अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने आज हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।