रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. INX Media corruption case
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 नवंबर 2019 (15:07 IST)

INX Media case : नीति आयोग की पूर्व CEO सिंधुश्री को जमानत

INX Media case : नीति आयोग की पूर्व CEO सिंधुश्री को जमानत - INX Media corruption case
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में नीति आयोग की पूर्व सीईओ सिंधुश्री खुल्लर और अन्य को शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने वित्तमंत्री के पूर्व ओएसडी प्रदीप कुमार बग्गा और एफआईपीबी के पूर्व निदेशक प्रबोध सक्सेना ने भी जमानत याचिका दायर की।
 
वित्त मंत्रालय की एफआईपीबी इकाई के पूर्व सेक्शन अधिकारी अजीत कुमार डुंगडुंग, एफआईपीबी इकाई में तत्कालीन अवर सचिव रबिंद्र प्रसाद और पूर्व संयुक्त सचिव (विदेश व्यापार) डीईए अनूप के. पुजारी को भी अदालत ने अंतरिम जमानत दी।
 
अदालत ने 2 लाख रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर उन्हें यह जमानत दी। मामले की कार्यवाही के दौरान पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को अदालत में पेश किया गया। मामले में अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पदभार संभाला, सबसे पहले किया यह काम