छतरपुर जिले के हरपालपुर में शनिवार को खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी के इंजन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक हरपालपुर के पास चलती ट्रेन में इंजन ने आग पकड़ ली। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इससे समय रहते बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन के इंजन में आग लगी थी। आग लगते ही खजुराहो इंटरसिटी ट्रेन हरपालपुर के पहले बुडेरा के पास रुक गई और लगभग 2 घंटे बाद झांसी से इंजन आने के बाद गाड़ी रवाना हो सकी। ट्रेन के रुकने से झांसी-खजुराहो मार्ग काफी देर तक बंद रहा।
हालांकि इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग हड़बड़ी में चलती ट्रेन से ही कूद गए। बताया जाता है कि ट्रेन अपनी रफ्तार पर थी, लेकिन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। यात्रियों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई गई। आग लगने का कारण का फिलहाल पता नहीं लग सकता।