1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Asaduddin Owaisi Mohammad Ali Jinnah Aligarh University
Written By
पुनः संशोधित शनिवार, 5 मई 2018 (16:22 IST)

हमने जिन्ना को कहा था गेटआउट- असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली। भारत के बंटवारे के लिए जिम्मेदार और पाकिस्तान के निर्माता मोहम्मद अली जिन्ना का जिन्न ने एक बार फिर भारत को परेशानी में डाल दिया है। इस बार बवाल की वजह बनी है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की तस्वीर। दूसरी ओर आईएमआई के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जिन्ना की खुलकर आलोचना की है। 
 
ओवैसी ने कहा कि हमें जिन्ना से क्या काम? हमने जिन्ना को गेटआउट कहा था। उन्होंने कहा कि हम बाइचांस नहीं बल्कि बाइच्वाइस हिन्दुस्तानी हैं। हमने खुद भारत को चुना है। 
 
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को बांटने वाली जिन्ना की सोच देश में नहीं चल सकती। उल्लेखनीय है कि जिन्ना समेत 146 लोगों को एएमयू द्वारा मानद उपाधि दी गई है। इसीलिए वहां जिन्ना की तस्वीर भी लगी है। इसी तस्वीर को लेकर बवाल मचा हुआ है। 
ये भी पढ़ें
रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबर