इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा : पुलिस ने दर्ज किया मामला
लखनऊ। कानपुर देहात में इंदौर पटना एक्सप्रेस दुर्घटना में अज्ञात रेलकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हादसे में 145 लोगों की मौत हो गई है।
उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जावीद अहमद ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी भीमसेन अर्जुनसिंह ने कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने में भारतीय दंड संहिता और रेलवे कानून की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
डीजीपी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि अब तक 145 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें से 130 की पहचान हो चुकी है और 127 शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये हैं। मारे गये लोगों में उत्तरप्रदेश से 68, मध्य प्रदेश से 28, बिहार से 31, महाराष्ट्र से दो और झारखंड से एक रेल यात्री है।
डीजीपी ने दुर्घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच करेगी और दुर्घटना की वजह का पता लगाएगी। (भाषा)