गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indore gets 5 star rating in swachhata
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 मई 2020 (13:17 IST)

इंदौर शहर को स्वच्छता में 5 स्टार रेटिंग

इंदौर शहर को स्वच्छता में 5 स्टार रेटिंग - Indore gets 5 star rating in swachhata
नई दिल्ली। भारत में इस बार 6 शहरों को स्वच्छता के मामले में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। इन शहरों में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर भी शामिल है, जो कि लगातार तीन स्वच्छता के मामले में अव्वल रहा है। 
 
आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मंगलवार को घोषित 5 स्टार रेटिंग के मुताबिक इंदौर के अलावा देश के 5 और शहरों को शामिल किया गया है। इस सूची में गुजरात से सर्वाधिक दो शहर- राजकोट एवं सूरत शामिल किए हैं। 
 
इनके अलावा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, कर्नाटक के मैसूर और महाराष्ट्र के नवी मुंबई को भी शामिल किया गया है। हालांकि इस बार भी किसी शहर को 7 स्टार रेटिंग नहीं दी गई है। 
 
उल्लेखनीय है कि इंदौर भारत का एकमात्र ऐसा शहर है जो लगातार 3 बार से स्वच्छता में नंबर एक स्थान बनाए हुए है। 
ये भी पढ़ें
आगरा एक्सप्रेस वे से ग्राउंड रिपोर्ट : 5 दिनों में सिर्फ 2 बार ही मिला खाना, नदी के पानी से बुझाई प्यास, पता नहीं जिंदा गांव पहुंच पाएंगे या नहीं