गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 7 migrants killed in 2 accidents
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 मई 2020 (09:35 IST)

2 दर्दनाक हादसों में 7 प्रवासी मजदूरों की मौत, 39 घायल

2 दर्दनाक हादसों में 7 प्रवासी मजदूरों की मौत, 39 घायल - 7 migrants killed in 2 accidents
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में हुए 2 दर्दनाक हादसों में 7 मजदूरों की मौत हो गई और 39 अन्य घायल हो गए।
 
महाराष्ट्र में यवतमाल के पास मंगलवार सुबह हुए बस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब परिवहन निगम की एक बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। सोलापुर से झारखंड जा रहे थे मजदूर।
 
एक अन्य हादसे में उत्तरप्रदेश के महोबा जिले में झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग में प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा एक डीसीएम ट्रक पलटने से उसमें सवार 3 महिलाओं की मौत हो गई और 17 मजदूर घायल हो गए। सभी प्रवासी मजदूर दिल्ली से पैदल अपने गृह जिले महोबा आ रहे थे, लेकिन हरपालपुर के पास ये लोग डीसीएम ट्रक पर सवार हो गए थे।
 
महोबा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मणिलाल पाटीदार ने मंगलवार को बताया कि करीब 20-25 प्रवासी मजदूर पैदल आ रहे थे और हरपालपुर के पास सभी क्रशर का सामान ले जा रहे एक डीसीएम ट्रक में सवार हो गए।
 
उन्होंने बताया कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र में झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग में महुआ मोड़ के पास रात करीब 9.30 बजे अचानक  वाहन का पिछला टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिससे उसमें सवार प्रवासी मजदूर क्रशर के सामान के नीचे दब गए।
ये भी पढ़ें
चीन के युन्नान प्रांत में भूकंप से 2 लोगों की मौत, 13 घायल