बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पुलिस से छुपते-छुपाते और धूप से जूझते घर पहुंचने की जद्दोजहद, यही है प्रवासी श्रमिकों की कहानी
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 मई 2020 (08:30 IST)

पुलिस से छुपते-छुपाते और धूप से जूझते घर पहुंचने की जद्दोजहद, यही है प्रवासी श्रमिकों की कहानी

Migrant workers
नई दिल्ली। कुछ 5 दिन पहले अपनी मां के मरने की सूचना मिलने के बाद घर लौटने की जद्दोजहद में जुटा 25 साल का युवक हरिराम चौधरी सरकार से मदद पाने की आशा में रविवार सुबह से पैदल ही यहां-वहां भटक रहा है। सोमवार सुबह से उसने चावल के मुरमुरे के अलावा कुछ नहीं खाया है और सोया भी सिर्फ 2 घंटे के लिए है।
चौधरी अपने 6 अन्य साथियों के साथ दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 स्थित किराए के मकान से रविवार सुबह यह सोचकर चला कि वे सभी ट्रेनों से अपने-अपने घर लौट जाएंगे। लेकिन 30 घंटे पैदल चलने के बावजूद अभी तक उन्हें कुछ सफलता हाथ नहीं लगी है।
 
चौधरी ने बताया कि 5 दिन पहले मेरी मां की मृत्यु हुई है। मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए? मैं नई दिल्ली स्टेशन गया था, जहां पुलिस वाले ने बताया कि सभी ट्रेनें रद्द हो गई हैं। उसने कहा कि फिर किसी ने हमें बताया कि सभी प्रवासी छतरपुर जा रहे हैं और वहीं पर नि:शुल्क ट्रेन यात्रा के लिए पंजीकरण हो रहा है।
 
इस सूचना पर चौधरी और उनके साथी पैदल छतरपुर पहुंचे। चौधरी के 18 वर्षीय मित्र मनोहर कुमार ने बताया कि छतरपुर में पुलिस वालों ने हमें खदेड़ दिया और कहा कि हम जहां रहते थे, वहीं लौट जाएं। हमने अपना किराए का मकान छोड़ दिया है। मकान मालिक अब हमें वापस नहीं रखेगा।
इससे दुखी ये सभी साथ पैदल ही निजामुद्दीन पुल के पास पहुंचे, जहां कम से कम उनके सिर पर छांव और आराम करने के लिए घास तो है। चौधरी और उनके सभी साथी द्वारका में मार्बल काटने और पॉलिश करने की इकाई में काम करते थे, जहां 1 दिन में उनकी कमाई 200 से 500 रुपए तक थी।
 
चौधरी ने कहा कि काम नहीं है। पिछले 2 महीने में हमने एक नया पैसा नहीं कमाया है। हमारे नियोक्ता ने कहा कि कोई नहीं जानता यह (लॉकडाउन) कब खत्म होगा? उन्होंने हम सभी से घर लौटने को कहा। उसने बताया कि द्वारका के एक किराना दुकान का उस पर 6,000 रुपए बकाया है। एक पॉलिथीन से चावल के मुरमुरे खाते हुए चौधरी ने कहा कि मैंने उससे (किराना दुकानदार) वादा किया है कि हालात सुधरने के बाद वापस आकर मैं उधारी चुका दूंगा।
 
वहीं कुछ मीटर की दूरी पर अपने 3 बच्चों को भात खिला रही 24 वर्षीय रोहिणी का कहना है कि वे लोग पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे हैं। उसने बताया कि मेरे पति अशोकनगर में रंगाई-पुताई का काम करते हैं। लॉकडाउन लागू होने के बाद से उनके पास काम नहीं है। रविवार को हम उत्तरप्रदेश में बदायूं स्थित अपने गाव जाने के लिए निकले और गाजीपुर सीमा पर पहुंचे।
 
उसने दावा किया कि वहां जमा सैकड़ों लोगों में हम भी थे। उन्होंने (पुलिसकर्मी) हमें यह कहकर बस में बैठा दिया कि वह हमें आश्रय गृह तक ले जाएगी। लेकिन बस ने हमें इंडिया गेट के पास उतार दिया। हमारी तरह ही और कई लोगों को सड़कों पर उतर जाने को कहा गया।
 
पास आ रहे पुलिस वाले से बचने की कोशिश करते हुए रोहिणी ने बताया कि एक टेम्पो चालक ने उसे और उसके परिवार को लिफ्ट दी थी, लेकिन पुलिस को देखते ही उन्हें पुल के पास उतार दिया। अपनी 6 महीने की बच्ची को गोद में लिए रोहिणी ने कहा कि वे हमारे साथ कचरे की तरह व्यवहार करते हैं। उनके लिए हम जैसे इंसान हैं ही नहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यात्रियों के इंतजार में खड़ी रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 7 घंटे बाद रवाना