शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 830 kg ganja seized in Telangana
Last Modified: हैदराबाद , गुरुवार, 29 मई 2025 (00:56 IST)

तेलंगाना में 830 किलो गांजा जब्त, 4 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

830 kg ganja seized in Telangana
Telangana Crime News : तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस ने 4.15 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का 830.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और इस प्रतिबंधित पदार्थ की ढुलाई के आरोप में मध्य प्रदेश के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि पदमाता नरसापुरम गांव में 27 मई को वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस दलों ने एक गाड़ी को रोका और उसमें छिपाकर रखा गया यह मादक पदार्थ बरामद किया। गांजे के इस धंधे के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा वाहन, 2 मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।
 
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक बी रोहित राजू ने एक बयान में कहा कि पदमाता नरसापुरम गांव में 27 मई को वाहनों की तलाशी के दौरान, पुलिस दलों ने एक गाड़ी को रोका और उसमें छिपाकर रखा गया यह मादक पदार्थ बरामद किया।
राजू ने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी में एक गुप्त चैंबर बना रखा रखा था ताकि इसका (गांजा का) पता नहीं चल पाए तथा वे आंध्र प्रदेश के अलूरी सीतारामा राजू जिले के तुलसीपीका गांव से गांजा लेकर कोठागुडेम, खम्मम और अन्य जिलों/राज्यों के रास्ते नई दिल्ली जा रहे थे।
 
पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश, दिल्ली और अल्लूरी सीताराम राजू जिले में कई लोगों की पहचान खरीददार और विक्रेता के रूप में की गई है। गांजे के इस धंधे के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा वाहन, दो मोबाइल फोन तथा गांजा जब्त कर लिया गया है।
राजू ने कहा कि 2024 में अधिकारियों ने 112 मामलों में 8,078 किलोग्राम गांजा जब्त किया था, जबकि 2025 में उन्होंने अब तक 3,002 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, ट्रंप प्रशासन से अलग हुए मस्क, DOGE चीफ के रूप में कर रहे थे काम