• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indore Shooting Academy Scandal by mohsin khan love jihad
Last Updated : मंगलवार, 27 मई 2025 (13:26 IST)

तंत्र मंत्र से हिंदू लड़कियों का शिकार, बंधक बनाकर भाई और दोस्‍तों से करवाया गैंगरेप, पांचवी FIR दर्ज, SIT करेगी जांच

mohsin khan love jihad
इंदौर में शूटिंग एकेडमी की आड़ में लव जिहाद चलाने वाले जिहादी मोहसिन खान के खिलाफ अब पांचवी एफआईआर दर्ज हुई है। इसके साथ ही कई दूसरी महिलाओं ने भी मोहसिन पर आरोप लगाए हैं। पुलिस के मुताबिक लगातार शिकायतें आ रही हैं। ऐसा लगता है कि मोहसिन खान के लव जिहाद (पाप) का घड़ा भर गया है।

दरअसल, सोमवार को ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन सलीम खान के खिलाफ पांचवी एफआईआर दर्ज की गई। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शिकायत पर मोहसिन के खिलाफ दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, जान से मारने की धमकी, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और पॉक्सो एक्ट जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में मोहसिन के साथ उसके भाई इमरान और उसके दोस्त फैजान को भी सहआरोपी बनाया गया है। आरोप है कि पीड़िता को 15 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया।
  • 15 दिनों तक बंधक बनाकर भाई और दोस्‍तों ने किया गैंगरेप
  • लव जिहाद के लिए सिर्फ हिंदू लड़कियों को नौकरी देता था
  • युवतियों पर तंत्र- मंत्र करता, नींबू-मिर्ची उतारता था मोहसिन
हिंदू लड़कियां लाओ कमिशन पाओ : बता दें कि मोहसिन हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाने के लिए सिर्फ उन्‍हीं को नौकरी देता था। इस बात का खुलासा प्रजापतनगर की रहने वाली पीड़िता ने किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2020 में एक परिचित महिला के माध्यम से वह मोहसिन की एकेडमी में काम करने लगी थी। लॉकडाउन के दौरान मोहसिन ने उसे जबरन अपने फ्लैट में रोक लिया, बाहर जाने से मना किया और उसका मोबाइल भी छीन लिया। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसके भाई इमरान और उसके दोस्त फैजान के साथ तीनों ने कई बार गैंगरेप किया। पीड़िता ने बताया कि मोहसिन सिर्फ हिंदू लड़कियों को नौकरी पर रखता था और उनका शोषण करता था। वह युवतियों से कहता था कि कम उम्र की लड़कियां लाओ, बदले में कमीशन मिलेगा।
love jihad
तंत्र मंत्र और मिर्ची निंबू का सहारा : पीड़िता ने बताया कि मोहसिन फ्लैट में तंत्र क्रिया करता था, युवतियों पर नींबू-मिर्ची उतारता और उर्दू में कुछ मंत्र बोलता था। वह युवतियों को गलत तरीके से छूता था, हिंसा करता था और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। उसने पीड़िता को गर्म प्रेस से जलाया और जान से मारने की धमकी दी।

इस्‍लाम कबूल के लिए प्रेशर : तमाम तरह की यातनाओं, दुष्‍कर्म और गैंगरेप के अलावा शिकायतकर्ता के अनुसार मोहसिन उसे इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर करता था और यहां तक कि उसे 5 लाख रुपए में खरीदने की कोशिश भी की। उसने आरोप लगाया कि मोहसिन ने लॉकडाउन के दौरान फ्रिज में मांस रखा था, खरगोश काटा और जबरदस्ती मांस खिलाया। अब पीड़िता की शादी हो चुकी है और उसने पति को पूरी घटना बताकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
love jihad mohsin khan
लगातार आ रही शिकायतें : बता दें कि मोहसिन पर पांचवी शिकायत दर्ज की गई है। एमआईजी थाना क्षेत्र की एक और महिला सामने आई है, जिसने मोहसिन पर यौन शोषण और लाखों रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शूटिंग एकेडमी खुलवाने और रायफल खरीदने के नाम पर मोहसिन ने उससे मोटी रकम ऐंठी। इससे पहले चंडीगढ़ निवासी एक महिला भी मोहसिन पर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा चुकी है।

हिस्‍ट्री खंगाल रही पुलिस : एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। मोहसिन खान के खिलाफ बढ़ती शिकायतों को देखते हुए उसके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है जो जल्द ही पूरी रिपोर्ट देगी।

ज्‍यादातर वीडियो लडकियों के : एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि ज्यादातर वीडियो फुटेज पीड़ित लड़कियों के मोबाइल से प्राप्त हुए हैं। पुलिस इस पर भी फोकस कर रही है और मोबाइल की फोरेंसिक लैब से जांच कराई जाएगी। यदि जांच में कोई और व्यक्ति इस मामले में शामिल पाया गया तो उसे भी सह-आरोपी बनाया जाएगा। नकली सर्टिफिकेट बनाने के आरोप पर अमित सिंह ने कहा कि यदि कोई साक्ष्य सहित शिकायत करता है तो संबंधित धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी।
love jihad
100 से ज्यादा अश्लील वीडियो: आरोपी कोच मोहसिन खान पर निशानेबाजी के बहाने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने और उनके वीडियो बनाने का आरोप है। हिंदू संगठन ने दावा किया कि आरोपी के मोबाइल में 100 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनमें से कई वीडियो सामने भी आए हैं। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अब तक तीन पीड़िताएं सामने आई हैं। एक नाबालिग छात्रा बुधवार को हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद गुरुवार को दो और युवतियां थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल