• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hamas Gaza chief Mohammed Sinwar eliminated by Israeli forces: Benjamin Netanyahu
Last Updated :दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी) , बुधवार, 28 मई 2025 (22:59 IST)

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

Mohammad Sinwar
फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास का गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार मारा गया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसका ऐलान किया। पिछले वर्ष इजरायली सुरक्षा बलों ने मोहम्मद सिनवार के भाई याह्या सिनवार को मार गिराया था। तब याह्या हमास का गाजा चीफ हुआ करता था। अपने बड़े भाई की मौत के बाद मोहम्मद सिनवार ने उसकी जगह हमास के गाजा विंग के प्रमुख का पद संभाला था। 
नेतन्याहू ने संसद को संबोधित करते हुए सिनवार को इजराइली हमलों में मारे गए हमास नेताओं की सूची में शामिल किया। मोहम्मद सिनवार हमास नेता याह्या सिनवार का भाई है, जो सात अक्टूबर 2023 के हमले का एक मास्टरमाइंड था। याह्या सिनवार को पिछले साल इजराइली सेना ने मार गिराया था।
इजराइली पीएम ने संसद सत्र में कहा कि हमने मोहम्मद सिनवार का सफाया कर दिया है।' इजराइली मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि मोहम्मद सिनवार को इसी महीने दक्षिणी गाजा में निशाना बनाया गया था। खबर है कि 18 मई को एक सुरंग में इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) मोहम्मद सिनवार की लाश मिली थी।

सिनवार की मौत ने हमास के लिए एक शून्य पैदा कर दिया है, जो न केवल संगठन की आंतरिक संरचना को प्रभावित कर रहा है बल्कि क्षेत्रीय गठबंधनों का पुनर्गठन और इजराइल-फिलिस्तीनी संघर्ष की रफ्तार को भी प्रभावित कर सकता है। हालांकि, हमास की सैन्य शाखा का नेतृत्व अब भी सक्रिय है और संगठन की सैन्य गतिविधियां पूरी तरह से बंद होने की संभावना नहीं है। इनपुट एजेंसियां  Edited by: Sudhir Sharma