शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. बस और ट्रक की टक्कर में 11 प्रवासी श्रमिक घायल
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2020 (08:27 IST)

बस और ट्रक की टक्कर में 11 प्रवासी श्रमिक घायल

Bus truck collision | बस और ट्रक की टक्कर में 11 प्रवासी श्रमिक घायल
गोरखपुर (उप्र)। कुशीनगर जिले में पथेरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर रविवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में 11 प्रवासी श्रमिक घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों में 4 की हालत गंभीर है इसलिए उन्हें फाजिलनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। 7 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्हें उसी बस से घर रवाना कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार बस में 25 प्रवासी श्रमिक सवार थे और बस हिमाचल प्रदेश से बिहार जा रही थी। बस जैसे ही कुशीनगर पहुंची, एक ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था। दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि अभी 4 श्रमिकों का उपचार चल रहा है और उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live : देश में 1 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में 5242 नए मरीज