शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Road accident
Written By
Last Updated : रविवार, 17 मई 2020 (18:14 IST)

दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित टैंकर बाइक पर पलटा, 4 लोगों की मौत

दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित टैंकर बाइक पर पलटा, 4 लोगों की मौत - Road accident
इंदौर। कोरोना काल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एबी रोड के बिजासन घाट पर रविवार सुबह अलसी से भरा टैंकर हाईवे पर रांग साइड जाकर बाइक पर पलट गया। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। 
 
खबरों के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी और 2 बच्चियों की दबने से मौत हो गई। 
 
खबरों के अनुसार 2 बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में टैंकर चालक और क्लीनर भी घायल हो गए। 
 
पुलिस ने दबी बच्चियों और टैंकर चालक, क्लीनर को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला। बताया जा रहा है कि चपेट में आया परिवार उत्तरप्रदेश जा रहा था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बड़वानी बॉर्डर पर आज एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकल और एक ट्राले से टक्कर होने से माता-पिता मारे गए। 2 बच्चे अकेले रह गए, हमने निर्णय लिया है कि 5-5 लाख रुपए की राशि माता-पिता के नाम से और 2-2 लाख रुपए की राशि बच्चों के नाम से हम बच्चों को देंगे।