शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian oil warning on bio diesel
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (07:54 IST)

बाजार में बिक रहे हैं नकली बायो-डीजल, इंडियन ऑयल की चेतावनी

बाजार में बिक रहे हैं नकली बायो-डीजल, इंडियन ऑयल की चेतावनी - Indian oil warning on bio diesel
चेन्नई। इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लि. (IOCL) ने चेतावनी देते हुए कहा कि तमिलनाडु में कई ईंधन आपूर्तिकर्ता बायो डीजल के नाम पर राज्य में नकली ईंधन बेचने का काम कर रहे है। इंडियन ऑयल ने इस ईंधन के बारे में लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभावों को लेकर आगाह किया है।
 
इंडियन ऑयल ने गुरुवार को यहां एक बयान में कहा कि बायो-डीजल' के नाम पर नकली ईंधन सीधे उपयोगकर्ताओं को बेचना एक 'अवैध' और 'दंडनीय' अपराध है।
 
तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेल उद्योग के लिए राज्य स्तरीय समन्वयक की ओर से जारी बयान में कहा कि यह हाल ही में देखा गया था कि संदिग्ध गुणवत्ता वाले वाहन ईंधन को कुछ आपूर्तिकर्ता बायो डीजल के नाम पर बेच रहे हैं।
 
आईओसीएल ने कहा कि सेलम, नमक्कल, शंकरी, तूतीकोरिन, इरोड और कोयंबटूर के बाजारों में संदिग्ध नकली ईंधन की बिक्री पर्यावरण को ‘प्रदूषित’ और वाहनों को नुकसान पहुंचा रही है।
 
उसने कहा कि यह उत्पाद सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे राजकोष को आय का भारी नुकसान होता है।
 
इंडियन ऑयल ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने वर्तमान में संचालित तेल विपणन कंपनियों के अलावा किसी अन्य को बायो-डीजल के विपणन के लिए अनुमति या प्राधिकृत नहीं किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सोनिया ने बुलाई 18 विपक्षी दलों की बैठक, आप और अकालियों को नहीं दिया निमंत्रण