शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian air force rescued 112 trekkers on chadar trek
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (07:33 IST)

लद्दाख में ‘चादर ट्रेक’ के दौरान फंसे 107 लोगों को वायुसेना ने बचाया

लद्दाख में ‘चादर ट्रेक’ के दौरान फंसे 107 लोगों को वायुसेना ने बचाया - Indian air force rescued 112 trekkers on chadar trek
नई दिल्ली। लद्दाख में चादर ट्रैक के दौरान जांस्कर नदी में आई अचानक बाढ़ के बाद वहां फंसे 107 पर्यटकों को वायुसेना ने एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर्स की मदद से बचा लिया। बचाए गए लोगो में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
 
भारतीय वायु सेना ने लद्दाख के नवगठित नागरिक प्रशासन, सेना की इकाइयों और स्थानीय आपदा राहत टीमों के साथ किए गए बचाव अभियान के बारे में ट्वीट किया।
 

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, 'भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने आज दोपहर फंसे अन्य ट्रेकर्स के साथ 9 विदेशी नागरिकों (02फ्रांसीसी और 07 चीनी) को सफलतापूर्वक हवाईमार्ग से निकाला गया। लद्दाख की एक बीमार महिला यात्री को वायुसेना के चिकित्सा कर्मियों द्वारा जमीन पर और उड़ान के दौरान आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।'
 
भारतीय वायु सेना ने अपने बयान में कहा कि इसके हेलीकॉप्टरों ने पिछले दो दिनों में 107 लोगों बचाया है। भारतीय वायु सेना बचाव अभियान तब तक जारी रखेगा जब तक कि सभी फंसे हुए ट्रेकर्स, गाइड और पोर्टर्स को सुरक्षित बाहर नहीं निकाल दिया जाता।
 
ये भी पढ़ें
CDS जनरल रावत का खुलासा, भारत में हैं कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर