गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Air Force Rescue Operation at Zanskar valley
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (16:25 IST)

लद्दाख में वायुसेना ने 2 दिन में बचाई 71 ट्रेकर्स की जान (फोटो)

लद्दाख में वायुसेना ने 2 दिन में बचाई 71 ट्रेकर्स की जान (फोटो) - Indian Air Force  Rescue Operation at Zanskar valley
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर्स ने लद्दाख के निराक में स्थित झंसकार घाटी में 2 दिनों तक राहत और बचाव कार्य करते हुए 71 ट्रेकर्स की जान बचाई।
जब ट्रेकर्स चडार ट्रेक पर थे तभी नदी में अचानक पानी बढ़ गया और उनकी जान मुश्किल में फंस गई। 9 फ्रेंच और चीनी नागरिक अभी भी पेदुम में फंसे हुए हैं।
प्रतिकूल मौसम में भी वायुसेना का राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। खास बात यह है कि वायुसेना ने बचाव अभियान बहुत ही संक्षिप्त नोटिस पर शुरू किया था। 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दिखाई दे रहा था कि सेना के 100 जवानों ने कैसे चार घंटे तक बर्फ में पैदल चलकर एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें
मुंबई का वो डॉन जिसने दाऊद इब्राहिम की भी पिटाई कर दी थी!