बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 से अधिक लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (10:26 IST)

रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 से अधिक लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Painful road accident in Rewa |  रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 से अधिक लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत में 10 ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। खबरों के अनुसार इस भीषण सड़क हादसे में 30 ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रशासन ने 9 लोगों के मौत की पुष्टि की है।
खबरों के अनुसार रीवा में यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार सुबह हुआ। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बस में फंसे लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
 
खबरों के अनुसार बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक ट्रक और बस के बीच जबरदस्त टक्कर हुई जिसकी वजह से बस पलट गई। खबरों के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी जिससे उसने अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जाकर भिड़ गई।  (सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर मनमोहन सिंह का बड़ा बयान, मान ली होती सलाह तो रुक सकता था नरसंहार