मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India needs leaders like Rahul Gandhi, says Goa BJP MLA after Cong president visits Parrikar
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जनवरी 2019 (16:11 IST)

भाजपा विधायक ने राहुल गांधी की प्रशंसा कर चौंकाया, कहा देश को उनके जैसे नेता की जरूरत

भाजपा विधायक ने राहुल गांधी की प्रशंसा कर चौंकाया, कहा देश को उनके जैसे नेता की जरूरत - India needs leaders like Rahul Gandhi, says Goa BJP MLA after Cong president visits Parrikar
नई दिल्ली। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के महीने करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तेजी से भारतीय जनता पार्टी के बीच लोकप्रिय होते जा रहे हैं। राहुल जब गोआ के दौरे पर बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की खैर खबर लेने पहुंचे तो इस घटना ने गोआ के डिप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक माइकल लोबो इतने अधिक प्रभावित हुए कि उन्होंने राहुल की तारीफ करके सभी को चौंका दिया। 
 
लोबो ने कहा कि राहुल गांधी बहुत साधारण किस्म के इंसान हैं और उनके जैसे नेताओं की देश को आवश्यकता है। किसी भाजपा विधायक और डिप्टी स्पीकर की जुबान से राहुल की तारीफ मीडिया में चर्चा बनी हुई है।
 
लोबो यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह डाला कि राहुल गांधी की सादगी और विनम्रता की सभी गोआवासियों और भारतीयों को सराहना करनी चाहिए। उनके जैसे नेता की गोआ और पूरे देश को जरूरत है।
सनद रहे कि एक निजी दौरे पर गोआ पहुंचे राहुल गांधी मंगलवार को सीधे विधानसभा पहुंच गए और उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात करके उनकी तबीयत का ताजा हाल जाना था। साथ ही उन्होंने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की थी। 63 वर्षीय पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। राहुल ने विधानसभा स्थगित होने के बाद पर्रिकर से उनके कक्ष में 10 मिनट तक मुलाकात की। 
 
राहुल और पर्रिकर की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब एक दिन उन्होंने ने आरोप लगाया था राफेल विमान सौदे में 'गोआ ऑडियो टेप' प्रामाणिक हैं और गोआ के मुख्यमंत्री पर्रिकर के पास इस मुद्दे से जुड़े धमाके करने वाले राज हैं। कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला किया था।
ये भी पढ़ें
राष्‍ट्रपति मादुरो ने कहा, अमेरिकी प्रतिबंधों से रूस-वेनेजुएला संबंधों को कोई खतरा नहीं