रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi Support mamata banerjee
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (14:30 IST)

ममता की मोदी के खिलाफ हुंकार, राहुल गांधी ने किया समर्थन

rahul gandhi
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में शनिवार को मोदी सरकार के खिलाफ रैली के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्र लिखकर समर्थन व्यक्त किया है।
 
 
ममता इस रैली के माध्यम से विपक्षी दलों को भी एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं। बताया जाता है कि इस रैली में शरद पवार, अखिलेश यादव, उमर अब्दुल्ला जैसे नेता शामिल होंगे। बसपा नेता सतीशचंद्र मिश्रा भी रैली में शामिल होंगे, लेकिन मायावती कोलकाता नहीं जाएगी। कांग्रेस की तरफ से इस रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे भाग लेंगे। इस रैली को करीब 19 सरकार विरोधी दलों ने समर्थन दिया है।
 
राहुल गांधी ने पत्र में लिखा है कि मोदी सरकार के झूठे वादों के खिलाफ पूरे देश के लोगों में गुस्से का माहौल है। उन्होंने चिट्‍ठी में लिखा कि चिट्ठी में बंगाल की जनता हमेशा ही जनविरोधी ताकतों के साथ खड़ी रही है। मोदी सरकार के खिलाफ इस वक्त पूरे देश में आक्रोश है और तृणमूल के इस प्रयास का कांग्रेस पार्टी पूरा समर्थन करती है। कांग्रेस की तरफ से रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे।