एशियन गेम्स में निशानेबाजी में भारत को पहला गोल्ड
एशियन गेम्स में भारत ने दूसरे दिन शानदार शुरुआत की। निशानेबाजी में भारत ने पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश और दिव्यांश की तिकड़ी ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया।
हालांकि भारत के बलराज पंवार रोइंग में मेडल से चूक गए। मेन्स सिंगल्स स्कल्स फाइनल में वे चौथे स्थान पर रहे। इस इवेंट में चीन ने गोल्ड मेडल जीता। जापान को सिल्वर और हॉन्ग कॉन्ग को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
रोइंग में भारत के हुए 4 मेडल : रोइंग में भारत के अब 4 मेडल हो गए हैं। इनमें दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। सोमवार को रोइंग मेंस पेयर-4 में जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार, आशीष ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
शूटिंग में एक गोल्ड सहित 3 मेडल : शूटिंग में अब भारत के एक गोल्ड सहित 3 मेडल हो गए हैं। पहले दिन 10 मीटर एयर राइफल विमेंस टीम ने सिल्वर और रमिता ने 10 मीटर एयर राइफल इंडिविजुअल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। सोमवार को पुरुष मेंस टीम ने गोल्ड जीता।
Edited by navin rangiyal