• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India forecast above normal rainfall in September
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 31 अगस्त 2024 (20:02 IST)

Weather A।ert : सितंबर में सामान्य से ज्‍यादा बारिश का अनुमान, IMD ने जारी की चेतावनी

Weather A।ert : सितंबर में सामान्य से ज्‍यादा बारिश का अनुमान, IMD ने जारी की चेतावनी - India forecast above normal rainfall in September
India forecast above normal rainfall in September : अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश के बाद भारत में सितंबर में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है तथा उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश के आसपास के इलाकों सहित उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि भारत के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। हालांकि सुदूर उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों, दक्षिणी प्रायद्वीप के कई भागों, उत्तरी बिहार और उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश भागों में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है।
 
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि देश में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है, जो 167.9 मिमी के लंबी अवधि के औसत का 109 प्रतिशत है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश के आसपास के इलाकों सहित उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।
महापात्र ने कहा, इन इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ आने की संभावना है। हमें भूस्खलन, मिट्टी धंसने और भूस्खलन से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा, हमारा अनुमान है कि महीने के प्रत्‍येक सप्ताह बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव प्रणाली विकसित होगी, जिसके परिणामस्वरूप पूरे देश में भारी वर्षा होगी।
उन्होंने कहा कि मानसून के अपनी सामान्य स्थिति में बने रहने की उम्मीद है तथा बंगाल की खाड़ी में कई निम्न दबाव प्रणालियां विकसित होने की संभावना है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर राजस्थान तक जा सकती हैं। महापात्र ने कहा कि यह कम दबाव का क्षेत्र हिमालय की तलहटी की ओर भी स्थानांतरित हो सकता है और सितंबर में इस क्षेत्र को प्रभावित करने के लिए एक पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour