• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. bjp leaders accused of misbehaving with a girl in vande bharat train in meerut
Last Updated : शनिवार, 31 अगस्त 2024 (18:50 IST)

Meerut : वंदे भारत ट्रेन में BJP कार्यकर्ताओं ने युवती से की बदसलूकी, PM मोदी ने किया था उद्‍घाटन, घटना की आंखों देखी

Meerut Vande Bharat
Meerut Vande Bharat : मेरठ से लखनऊ के लिए आज सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की सौगात पश्चिमी उत्तरप्रदेश के लोगों को मिली है। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेरठ सिटी स्टेशन को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया और वहां मौजूद यात्री इस यादगार पल को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। वंदे भारत ट्रेन में 200 स्कूली बच्चों समेत गणमान्य नागरिक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफर कर रहे हैं। 
Meerut Vande Bharat
मेरठ सिटी स्टेशन से लगभग दोपहर 1 बजे के करीब वंदे भारत ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी और उत्साहित छात्रों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय नारे लगाए। ट्रेन अभी मेरठ-हापुड़ के बीच में ही थी, तभी ट्रेन सवार यूट्यूबर्स के एक जत्थे में मौजूद युवतियों ने आरोप लगाया कि उसके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की है, उसे धक्का दिया गया, बीच-बचाव में उसके साथियों के साथ मारपीट की गई है।
देखते ही देखते ट्रेन में हंगामा शुरू हो गया। ट्रजन अधिकारी और आरपीएफ वंदे भारत के C5 कोच में पहुंच गई। हंगामा करने वाले यूट्यूब टीम को समझाने का प्रयास किया। हंगामा करने वाले युवकों का कहना था कि टीम में हमारी बहन के साथ अभद्रता की गई है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है।  ये लोग अपने मोबाइल में कैद वीडियो को दिखा रहे थी कि कैसे युवती का हाथ पकड़कर भाजपा कार्यकर्ता ने धक्का देते हुए कोच से बाहर निकाला है।
 
 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में जिस युवती के साथ बदसलूकी की गई थी उसका कहना है कि वह ट्रेन के एक कोच से दूसरे कोच में खाने का सामान लेने जा रही थी। तभी वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे रोक दिया और बदसलूकी करते हुए बाहर कर दिया। घटना की जानकारी साथियों को लगते ही वे आगबबूला हो गए। रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ के जवानों से भी कहासुनी कर दी। किसी तरह वहां मौजूद लोगों और सुरक्षा गार्डों ने स्थिति को शांत कराया।
दुसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ कोई अभद्रता नही की है, यूट्यूबर्स जबरन बदसलूकी का आरोप लगा रहे हैं। जिस कोच में हंगामा हुआ है वहां मौजूद लोगों का कहना है कि यह यूट्यूबर्स टीम भाजपा के कोच में आ गई थी, उन्हें अपने कोच में जाने के लिए कहा गया, जिस पर ये लोग उत्तेजित हो गए और हंगामा करने लगे। पीड़िता की ओर से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है। रेलवे पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करके जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि मेरठ से लखनऊ वंदे भारत के रवाना होने से पहले यूट्यूबर्स टीम ने बेवदुनिया से बात करते हुए प्रसन्नता जाहिर की थी कि मेरठ को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है, कम समय में आसानी के साथ लखनऊ आना-जाना कर सकेंगे, श्रम बचेगा जिसके कारण उनकी कार्य क्षमता बढ़ेगी, आर्थिक लाभ होगा। ये लोग जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया कर रहे थे, वहीं कुछ देर बाद यह लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं को भला-बुरा और गाली देते नजर आए।