असम में पहुंचा पानी, भूटान से अब कोई विवाद नहीं
गुवाहाटी। भूटान से पानी को लेकर विवाद की जानकारियों के बीच अच्छी खबर यह है कि जिस बात को लेकर विवाद की स्थिति बन रही थी, वह मामला अब पूरी तरह सुलझ गया है।
असम के प्रमुख सचिव संजय कृष्ण ने बताया कि भूटान की पहाड़ियों से सिंचाई का पानी आता है, लेकिन लॉकडाउन के चलते पानी के प्रवाह के बीच कुछ बोल्डर जमा हो गए थे।
उन्होंने कहा कि जब हमने इस बारे में भूटान को अवगत कराया तो उन्होंने तुरंत पानी के रास्ते में आने बाले बोल्डरों को हटा दिया और असम में पानी आने लगा है।
संजय कृष्ण ने कहा कि भूटान और भारत के बीच कोई विवाद नहीं है। यह कहना भी गलत है कि भूटान ने पानी रोक दिया था। चैनल क्लियर होने के बाद अब असम के किसानों को पानी मिलने लगा है। (फोटो : ट्विटर)