सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Bond actress Ursula Andress in bikini passed off as Sonia Gandhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 जून 2020 (13:57 IST)

Fact Check: जेम्स बॉन्ड एक्ट्रेस की फोटो सोनिया गांधी के नाम से वायरल

Sonia Gandhi
सोशल मीडिया पर इन दिनों स्विस एक्ट्रेस उर्सुला आंद्रेस की बिकिनी पहनी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर को कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की पुरानी तस्वीर बताकर शेयर किया जा रहा है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में एक महिला बिकिनी में नजर आ रही है, जबकि दो लोग कुर्सी पर बैठे हुए हैं।

देखें कुछ वायरल पोस्ट-

कई ट्विटर यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘पहचानने वालों को 100 तोपों की सलामी’। इस तस्वीर को साफ तौर पर सोनिया गांधी से नहीं जोड़ा गया है, लेकिन उन पोस्ट्स पर आएं कमेंट्स पढ़ने पर साफ जाहिर है कि तस्वीर शेयर करने वाले की मंशा यही है।

तस्वीर को फेसबुक पर भी इसी तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है।

 
सच की पड़ताल-

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यह स्विस एक्ट्रेस उर्सुला आंद्रेस की तस्वीर है। वायरल तस्वीर हमें आईएमडीबी की गैलरी में मिली, जिसके कैप्शन के मुताबिक, यह तस्वीर जेम्स बॉन्ड सीरीज की पहली फिल्म ‘डॉ. नो’ के सेट्स से है। इस वेबसाइट पर फिल्मों और फिल्मी दुनिया से सम्बंधित सारी जानकारियां जैसे रिलीज डेट, रेटिंग, क्रिटिक, एक्टर्स के बारे में जानकारी उपलब्ध है।