• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Sonia Gandhi Corona economic package
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जून 2020 (11:51 IST)

सोनिया गांधी का सरकार पर हमला, Corona आर्थिक पैकेज खोखला

Corona Virus
नई दिल्ली। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शुरू हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार का कोरोनावायरस (Coronavirus) से संबंधित आर्थिक पैकेज खोखला है। 
 
सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने जो राहत पैकेज की घोषणा की है कि वह जीडीपी का सिर्फ एक फीसदी है। उन्होंने कहा कि इस समय गरीबों के हाथों में सीधे पैसे डालने की जरूरत है। छोटे उद्योग धंधों को बचाने की भी जरूरत है, लेकिन सरकार ने खोखले वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। 
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश भयानक महामारी, आर्थिक संकट और सीमाओं पर तनाव संबंधित संकटों की चपेट में है। उन्होंने कहा कि इन सभी संकटों के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार है। 
 
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में जारी इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन‍ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
शहीद मानकर जि‍सका अंतिम संस्‍कार कर दिया था, वो मौत को चकमा देकर देश लौट आया!