आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस का एक विधायक Coronavirus संक्रमित निकला
अमरावती। आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में सोमवार को सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के एक विधायक को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। यह राज्य में किसी विधायक के वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला है।
सूत्रों के अनुसार उनके निजी सुरक्षा अधिकारी भी वायरस से संक्रमित हैं। हाल ही में विधायक अमेरिका की यात्रा से लौटे थे और कुछ दिनों तक क्वारंटाइन में रहे। (भाषा)