सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. a unique devotee of baba mahakal offered a garland of dollar notes also kept the name secret
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2024 (18:16 IST)

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता - a unique devotee of baba mahakal offered a garland of dollar notes also kept the name secret
a unique devotee of baba mahakal offered a garland of dollar notes  : पहली बार किसी भक्त ने बाबा महाकाल को भस्म आरती में अमेरिकन डॉलर से बनाई नोटों की माला भेंट की है। अमेरिक नोटों की माला देखकर मंदिर प्रशासन भी सकते में रह गया। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बाबा महाकाल की नगरी में आए एक भक्त ने बाबा महाकालेश्वर को करीब 200 अमेरिकी डॉलर की माला भेंट की।
बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान एक भक्त ने गुप्त दान करते हुए अमेरिकी डॉलर की माला भगवान शंकर को भेंट की। यह करीब तीन फीट की माला है। मंदिर प्रशासन के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के 200 से ज्यादा नोट लगे हैं। इस माला के बीच में 'जय श्री महाकाल' लिखा हुआ है। जिसने भी यह माला देखी हर कोई हैरान रह गया। हालांकि यह दान किसने किया है इसका खुलासा नहीं हो सका।
भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल को अमेरिकी डॉलर की माल चढ़ाई गई। मंदिर प्रशासन के अनुसार, यह माला दान पेटी में रखी थी। दान करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया और दान देकर मंदिर परिसर से चला गया। Edited by: sudhir sharma