रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उज्जैन न्यूज
  4. murder of congress leader in ujjain
Last Modified: शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (11:37 IST)

उज्जैन में पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, प्रॉपर्टी विवाद में गई जान

crime news
Ujjain news in hindi : मध्यप्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटनाक्रम में कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में उनकी पत्नी और 2 बच्चों को हिरासत में लिया है।
 
अधिकारी ने बताया कि नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वजीर पार्क कॉलोनी में सुबह 5 बजे हाजी कलीम खान उर्फ ​​गुड्डू (60 वर्ष) को उनके घर पर सिर में गोली मार दी गई। शुरुआती जांच से पता चलता है कि पारिवारिक जमीन विवाद के चलते हत्या की गई।
 
गुड्‌डू के मामा नसरुद्दीन ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो परिवार के लोगों ने गुड्‌डू की पत्नी नीलोफर, बेटे दानिश और आसिफ को पुलिस को सौंपा। गुड्‌डू ने पिछले 12 साल से तीनों को प्रॉपर्टी से बेदखल कर रखा था।
 
इससे पहले 4 अक्टूबर को भी कांग्रेस नेता की हत्या का प्रयास भी किया गया था। उस समय कार से आए बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक कर रहे गुड्‍डू पर गोलियां चलाई थी। हालांकि वे किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहे। इस हमले में गोली उन्हें छूकर निकली थी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले, समस्याओं का समाधान युद्ध के मैदान से नहीं निकल सकता