बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Firoz entered Garba Pandal in Ujjain posing as Rahul
Last Updated : गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (16:24 IST)

खुद को राहुल बताकर गरबा पंडाल में घुसा फिरोज, जेब से निकले कंडोम

खुद को राहुल बताकर गरबा पंडाल में घुसा फिरोज, जेब से निकले कंडोम - Firoz entered Garba Pandal in Ujjain posing as Rahul
Firoz entered Garba Pandal : उज्जैन में गरबे में एक मुस्लिम युवक द्वारा प्रवेश और उसकी तलाशी में आपत्तिजनक सामग्री मिलने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन में एक बार फिर खुद को हिन्दू बताकर एक मुस्लिम युवक के गरबा पंडाल में प्रवेश का मामला प्रकाश में आया है।
 
लोगों को युवक पर शक हुआ : मिली जानकारी के अनुसार यहां मक्सी रोड ओवरब्रिज के नीचे पंवासा के डालडा मैदान में नवरात्रि के दौरान गरबे का आयोजन किया जा रहा है तभी वहां मौजूद लोगों को एक युवक पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान उसने खुद का नाम राहुल बताया, लेकिन बाद में आधार कार्ड से उसकी असली पहचान फिरोज के रूप में हुई।
 
जेब से आपत्तिजनक सामान मिला : अपनी गलत पहचान बताकर गरबा देखने पहुंचे फिरोज से हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहले तो नाराज नहीं थे, लेकिन जब तलाशी के दौरान उसकी जेब से कुछ आपत्तिजनक सामान मिला तो मामला और गंभीर हो गया। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से कंडोम निकलने लगे जिससे हिन्दूवादी क्रोधित हो गए। कार्यकर्ताओं ने ही नहीं, बल्कि महिलाओं ने भी फिरोज की पिटाई करते हुए उसे पंवासा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
live : अंतिम यात्रा पर रतन टाटा, राजकीय सम्मान से दी जाएगी अंतिम विदाई