शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. P. Chidambaram's statement on Jammu and Kashmir case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अगस्त 2019 (11:57 IST)

चिदंबरम का सवाल, क्या बलपूर्वक राष्ट्रवाद से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है?

चिदंबरम का सवाल, क्या बलपूर्वक राष्ट्रवाद से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है? - P. Chidambaram's statement on Jammu and Kashmir case
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर संबंधी कानून को लेकर सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को सवाल किया कि क्या बलपूर्वक राष्ट्रवाद से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है?

केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया है और उसे 2 केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया है। चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए इस मामले पर पूर्व नौकरशाह शाह फैसल की टिप्पणी का भी हवाला दिया।

चिदंबरम ने ट्वीट किया कि शाह फैसल सिविल सेवा की परीक्षा में प्रथम आए और वे आईएएस में शामिल हुए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर सरकार के कदमों को सबसे बड़ा धोखा करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि फैसल का यह सोचना है तो कल्पना कीजिए कि जम्मू-कश्मीर में लाखों आम लोगों की क्या राय होगी? चिदंबरम ने पूछा कि बलपूर्वक राष्ट्रवाद से विश्व में क्या कोई विवाद सुलझा है?
ये भी पढ़ें
370 पर पाक में 'महाभारत', इमरान के आवास के पास लगे पाक विरोधी पोस्टर