गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IED found on Vaishnodevi temple road
Last Modified: जम्‍मू , शनिवार, 4 नवंबर 2023 (23:15 IST)

जम्मू को दहलाने की साजिश नाकाम, वैष्‍णोदेवी मंदिर मार्ग पर मिली आईईडी

जम्मू को दहलाने की साजिश नाकाम, वैष्‍णोदेवी मंदिर मार्ग पर मिली आईईडी - IED found on Vaishnodevi temple road
IED found on Vaishnodevi temple road : पुलिस ने शनिवार को जम्मू जिले में एक टिफिन बॉक्स टाइमर आधारित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) जब्त करने का दावा किया है। यह आईईडी बम उस रास्‍ते से मिला है जिसका इस्‍तेमाल वैष्‍णोदेवी जाने वाले करते हैं। कुछ महीने पहले भी इसी मार्ग पर एक ऐसी ही आईईडी बरामद हो चुकी है तथा पिछले साल चार आतंकी भी मारे गए थे।
 
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में पुलिस ने कहा कि शनिवार शाम करीब 05:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जम्मू में सिदड़ा नरवाल राजमार्ग पर एक पुलिस चौकी के पास कुछ संदिग्ध वस्तु पड़ी है।

पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस पर पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध सामग्री की खोज की, तो यहां एक टिफिन बॉक्स टाइमर आधारित आईईडी को पाया गया, जिसका वजन लगभग दो किलोग्राम था। जो अब कब्जे में ले लिया गया है।

प्रवक्‍ता का कहना था कि पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। बयान में कहा गया है कि तदनुसार अधिक अपडेट साझा किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
Air India फ्लाइट को लेकर आतंकी पन्नू ने दी धमकी, World cup का भी किया जिक्र