गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Khalistani terrorist Gurpatwant Pannun threatens to blow up Air India flights
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 नवंबर 2023 (23:44 IST)

Air India फ्लाइट को लेकर आतंकी पन्नू ने दी धमकी, World cup का भी किया जिक्र

Air India  फ्लाइट को लेकर आतंकी पन्नू ने दी धमकी, World cup का भी किया जिक्र - Khalistani terrorist Gurpatwant Pannun threatens to blow up Air India flights
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक नया वीडियो सामने आया है।  इसके वह 19 नवंबर को एयर इंडिया (Air India) से यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों को धमकी देते हुए कह रहा है कि उनकी 'जान खतरे में होगी'। पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा कि हम सिख लोगों से 19 नवंबर को एयर इंडिया से यात्रा नहीं करने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि इस दिन वैश्विक नाकाबंदी होगी। 
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उसने अपने वीडियो वर्ल्ड कप का भी जिक्र किया है। आतंकी ने 'क्रिकेट वर्ल्‍ड कप' को 'वर्ल्‍ड टेरर कप' कहते हुए यह धमकी दी है।

आईसीसी विश्व कप 2023 के तहत होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भी आतंकवादी पन्नू ने धमकी दी थी। इसके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी।  ये एफआईआर अहमदाबाद साइबर पुलिस थाने में दर्ज की गई थी। पन्नू ने ये धमकियां अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फोन कॉल के जरिए दी थीं।
ये भी पढ़ें
Israel-Hamas War : तेज होते हमलों को विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद करार दिया, फिलिस्तीन मुद्दे का वार्ता के जरिए समाधान का किया समर्थन