बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. indian ambassador stopped in scotland by khalistani supporter
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (10:10 IST)

स्कॉटलैंड में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को रोका, नहीं जाने दिया गुरुद्वारा

vikram doraiswami
ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को खालिस्तानी समर्थकों ने ग्लासगो गुरुद्वारा जाने से रोक दिया। वे गुरुद्वारा समिति के साथ बैठक के लिए वहां पहुंचे थे।
 
जैसे ही विक्रम दोरईस्वामी अपनी कार से गुरुद्वारे पहुंचे, कुछ खालिस्तान समर्थकों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने कार से उतरने की कोशिश की, कुछ लोगों ने कार का दरवाजा पकड़ लिया और उन्हें उतरने नहीं दिया।
 
मामला की नजाकत को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उनकी कार को घेर लिया। वहां हल्की नोकझोंक हुई। इसके बाद उच्चायुक्त वहां से निकल गए।
 
उल्लेखनीय है कि कनाडा में हरदीपसिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में खटास आई है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। भारत ने इन आरोपों का खंडन किया है।
 
ब्रिटेन में भी निज्जर की हत्या के बाद से ही खालिस्तानी समर्थकों का उपद्रव जारी है। मार्च में भी उन्होंने राजधानी लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग पर भी हमला किया था।
ये भी पढ़ें
Gandhi Jayanti 2023: जानिए महात्मा गांधी के 6 प्रमुख आंदोलन के बारे में