गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Khalistani terrorist Gurpatwant singh pannu warns India to attack
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (10:44 IST)

भारत में हमास जैसे हमले की धमकी, FIR से बौखलाया आतंकी पन्नू

Gurpatwant singh Pannu
gurpatwant singh pannu news in hindi : खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर भारत में हमास जैसे हमले की धमकी दी है। उसने कहा कि अगर भारत ने पंजाब पर कब्जा जारी रखा तो प्रतिक्रिया होगी। हमास द्वारा इसराइल पर किए गए हमले में 1200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
 
प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन के चीफ पन्नू ने कहा कि पंजाब से फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे वाले लोग प्रतिक्रिया देंगे और हिंसा से हिंसा पैदा होती है। अगर भारत ने पंजाब पर कब्जा जारी रखा तो प्रतिक्रिया होगी और भारत और पीएम मोदी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।
 
खालिस्तानी आतंकी ने कहा कि इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से भारत को सीखने की जरूरत है ताकि उस तरह का प्रतिक्रिया ना हो। उसने कहा कि बैलट या बुलेट, इसका चुनाव भारत को करना है। उसने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लेने की बात भी कही।
 
पन्नू ने सितंबर में भारत में चल रहे विश्व कप क्रिकेट को निशाना बनाने की धमकी दी थी। आतंकी ने धमकी देते हुए कहा था कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंक वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी।इस मामले में उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। इस एफआईआर के बाद ही पन्नू से भारत को धमकी दी है।
 
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पन्नू पर शिकंजा कस दिया है। उसकी अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित उसकी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।